इंदौर में राजा रघुवंशी के घर बच्चे के साथ पहुंची महिला ने मचाया हंगामा, बोली, 'राजा का भाई न मुझे अपना रहा, न बेटे को'

इंदौर में एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ राजा रघुवंशी के घर पहुंची और दावा किया कि वह सचिन रघुवंशी की दूसरी पत्नी है. महिला ने आरोप लगाया कि सचिन ने शादी छुपाई और अब ना उसे स्वीकार रहा है, ना बच्चे को अपनाने को तैयार है.

Sachin Raghuvanshi
Sachin Raghuvanshi

न्यूज तक

• 03:47 PM • 06 Aug 2025

follow google news

इंदौर के राजा रंघुवंशी मर्डर केस के काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद अब राजा के भाई सचिन का मामला चर्चा में आ गया है. इंदौर शहर में उस वक्त हलचल मच गई जब राजा रघुवंशी के घर के बाहर एक महिला अपने गोद में मासूम बच्चे को लेकर जोर-जोर से गेट पीटने लगी.

Read more!

महिला ने दावा किया है कि राजा रघुवंशी के छोटे भाई सचिन रघुवंशी की दूसरी पत्नी है और उसके गोद में जो बच्चाjjd है, वो सचिन का ही बेटा है. बता दें कि हाल ही में डीएनए रिपोर्ट से ये साबित हो चुका है कि ये महिला जिस बच्चे को सचिन रघुवंशी का बेerfटा बता रहा है वो वाकई में सचिक की ही संतान है.

मीडिया से बताई पूरी कहानी

महिला ने मीडिया से बातचीत से बात करते हुए कहा कि सचिन की मुलाकात एक बॉडी मसाज jsndसेंटर में हुई थी, जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद सचिन ने उसे अपनी पहली पत्नी के बारे में बताए बिना ही उससे मंदिर में ले जाकर शादी कर ली. महिला के पास शादी की तस्वीरें भी हैं.jend

अब ना मुझे रख रहा, ना बच्चे को अपना रहा

महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक चला लेकिन फिर धीरे धीरे सचिन उससे दूरी होने लगा और एक बेटे के होने के बाद अब ना तो वो मुझे अपने साथ रखना चाहता है और ना ही बच्चे को अपना नाम देना चाहता है.

महिला बोली,

“सर, मेरे पास न ही घर है न ही सहारा, मैं काफी परेशान हूं. इसलिए मैं सचिन के घर आई हूं कि वो मुझे अपनाए और बच्चे को उसका हक दे.”

गेट पीटती रही

महिला ने बाताया कि जैसे ही वो राजा रघुवंशी के घर गई और गेट पर से बच्चे को दिखाते हुए बोली कि, "देखो बेटा, ये तुम्हारे पापा हैं". महिला ने बताया कि सचिन वहां खड़ा था लेकिन बिना कुछ बोले ही सीधा अपनी कार में बैठकर निकल गया. सचिन ने एक बार भी पलटकर बच्चे की ओर नहीं देखा.

महिला के अनुसार दरवाजा खटखटाने के बाद राजा रघुवंशी की मां बाहर आईं, लेकिन उन्होंने भी उससे कोई बातचीत नहीं की.

सवालों के घेरे में रघुवंशी परिवार

इन घटनाओं को देखकर जो बड़ा उठ रहा है वो ये है कि क्या वही सचिन रघुवंशी जो अपने भाई राजा के लिए इंसाफ की बात करता है, वो खुद एक महिला और मासूम बच्चे को इंसाफ देने से पीछे हट रहा है?

महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं भी एक मां हूं और मुझे मालूम है एक बच्चे को पालना कितना मुश्किल होता है. लेकिन सचिन के इस परिवार ने एक बार भी सोचा नहीं कि उनकी भी संतान है जो दर-दर भटक रही है.”

ये भी पढ़ें: 

    follow google news