मधुमक्खी के हमले से वर्कर की मौत, गुस्साए यूनियन ने प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप; कहा-मजदूरों को छोड़कर भागे अधिकारी

Guna News: विजयपुर थाना क्षेत्र में सेफ्टी मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड) में 9 मार्च को सेफ्टी ड्रिल के लिए लगभग 400 वर्कर्स को खुले मैदान में बुलाया गया था. ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वर्कर्स के पास […]

bee attack, Guna, Guna News, Madhya Pradesh
bee attack, Guna, Guna News, Madhya Pradesh

विकास दीक्षित

11 Mar 2023 (अपडेटेड: 11 Mar 2023, 04:16 AM)

follow google news

Guna News: विजयपुर थाना क्षेत्र में सेफ्टी मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड) में 9 मार्च को सेफ्टी ड्रिल के लिए लगभग 400 वर्कर्स को खुले मैदान में बुलाया गया था. ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वर्कर्स के पास कोई जगह नहीं थी. हमले में मेकेनिकल विंग में पदस्थ राधेश्याम नाम का वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Read more!

वर्कर्स यूनियन ने आरोप लगाया कि मधुमक्खियों का हमला होते देखकर सेफ्टी ड्रिल में मौजूद अधिकारी अपने वाहनों में बैठकर भाग निकले, लेकिन वर्कर्स खुले मैदान में ही खड़े रह गए. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वर्कर्स के पास कोई जगह नहीं थी. मधुमक्खी हमले में वर्कर की मौत से वर्कर यूनियन गुस्से से भर गया. नाराज यूनियन ने मजदूर के शव को एनएफएल में रखकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. यूनियन का आरोप है कि एनएफएल ने खुद की गलती छिपाने की कोशिश करते हुए मजदूर की मौत को हार्ट अटैक बताया है, जबकि मौत मधुमक्खियों के काटने से हुई है.

ये भी पढ़ें: मुंबई से दिल्ली तक डिमांड वाले MP के ‘शरबती’ पर पड़ी मौसम की मार, CM शिवराज के गृह जिले में जार-जार रोया किसान

यूनियन ने की 30 लाख मुआवजे की मांग
एनएफएल मजदूर यूनियन के महासचिव विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हादसे में मजदूर की मौत हो गई. सेफ्टी मॉक ड्रिल पहली बार खुले मैदान में कराई जा रही थी. मधुमक्खियों ने हमला किया यो अधिकारी मजदूरों को छोड़कर भाग निकले. मजदूरों के पास छिपने तक कि जगह नहीं थी. गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को प्राथमिक इलाज भी नसीब नहीं हो सका. यूनियन ने मृतक के बेटे को नौकरी की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की गई है. यूनियन ने 2 लाख रुपये एकत्रित करते हुए पीड़ित परिवार को देने की बात कही है.

प्रबंधन ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत
वर्कर यूनियन ने आरोप लगाया कि मधुमक्खी हमले में मौत के पीछे प्रबंधन की लापरवाही है. इस मामले में एनएफएल प्रबंधन ने अपनी तरफ से सफाई दी. एनएफएल के प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सेफ्टी ड्रिल हमेशा खुले मैदान में ही होती है. ये बात गलत है कि 400 मजदूर ड्रिल में थे. वहां केवल 100 से 150 मजदूर थे. वर्कर राधेश्याम को पहले से ही हार्ट की परेशानी थी. हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना है.

    follow google news