यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास का सड़क हादसे में निधन, अयोध्या में करने वाले थे ये बड़ा काम

Shri Kanak Bihari Das Ji passed Away: नरसिंहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में महंत श्री कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकराटकर हादसे का शिकार हो गई. इसमें गाड़ी में सवार महंत कनक बिहारी के सेवादार की भी मौत हो गई है. […]

Mahant Kanak Bihari Maharaj died road accident wave of shock among devotees
Mahant Kanak Bihari Maharaj died road accident wave of shock among devotees

अनुज ममार

17 Apr 2023 (अपडेटेड: 17 Apr 2023, 09:59 AM)

follow google news

Shri Kanak Bihari Das Ji passed Away: नरसिंहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में महंत श्री कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकराटकर हादसे का शिकार हो गई. इसमें गाड़ी में सवार महंत कनक बिहारी के सेवादार की भी मौत हो गई है. महंत अशोकनगर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. संत कनक बिहारी जी अयोध्या में सबसे बड़े 9009 कुंडीय यज्ञ की तैयारी में जुटे थे.

Read more!

जानकारी के मुताबिक हंत कनक बिहारी महाराज अपनी कार से अशोकनगर से छिंदवाड़ा जा रहे थे. रास्ते में बरमान चौकी के तहत आने वाले ग्राम सगरी के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिससे संत और शिष्य विश्राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई.  मोटरसाइकिल को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है. बरमान चौकी प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया की हादसे में घायल रुपदयाल पिता साहब रघुवंशी को करेली अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है. 

अयोध्या में महायज्ञ की कर रहे थे तैयारी
भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज 2024 में फरवरी महीने में श्रीराम महायज्ञ कराने जा रहे थे. इसकी तैयारियों को लेकर ही अशेकनगर गए थे. लौटते समय समय वह इस हादसे का शिकार हो गए. उनके निधन से छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके सैकड़ों भक्तों में शोक की लहर है.

छिंदवाड़ा के नोनी में था महाराज का आश्रम
महंत कनक बिहारी दास  महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं वह लंबे समय से लोनीकला श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे. उनका आश्रम छिंदवाड़ा जिले में भी मौजूद था. छिंदवाड़ा के नोनी में था महाराज का आश्रम जहां हमेशा ही भक्तों का तांता लगा रहता था. महंत कनक बिहारी दास ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख रूपये की राशि भी दान की थी.

CM शिवराज ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म ज’गत की अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!’

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख. उन्होनें कहा कि ‘एक सड़क दुर्घटना में परम श्रद्धेय संत यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

 

ये भी पढ़ें; मुस्लिम युवती के साथ कॉफी पीने पर हुआ हंगामा, विवाद ने लिया साम्प्रदायिक रंग; धारा 144 लागू

    follow google news