जबलपुर के सुसाइड प्वाॅइंट से कूदने जा रहा था युवक, जाने फिर क्या हुआ?

Jabalpur News: कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है… यह बात जबलपुर से आए एक मामले में बिलकुल सही साबित हुई. सुसाइड पॉइंट के नाम से प्रसिद्ध तिलवारा घाट में सुसाइड करने पहुंचे एक युवक को पुलिस की डायल 100 टीम में तैनात काॅन्टेबल ने देवदूत बनकर उसको मौत के मुंह […]

young man, commit suicide, point of Jabalpur, happened

young man, commit suicide, point of Jabalpur, happened

धीरज शाह

• 09:00 AM • 26 Apr 2023

follow google news

Jabalpur News: कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है… यह बात जबलपुर से आए एक मामले में बिलकुल सही साबित हुई. सुसाइड पॉइंट के नाम से प्रसिद्ध तिलवारा घाट में सुसाइड करने पहुंचे एक युवक को पुलिस की डायल 100 टीम में तैनात काॅन्टेबल ने देवदूत बनकर उसको मौत के मुंह में जाने से खींच लिया.

Read more!

जानकारी के अनुसार, युवक पारिवारिक कलह के चलते तिलवारा पुल से आत्महत्या करने ही वाला था, पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित बचा लिया और काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया. जहां डायल 100 में तैनात कॉन्स्टेबल की बहादुरी को मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के डायल 100 द्वारा ट्वीट किया गया है.

 

दरअसल, तिलवारा पुलिस को सूचना मिली की एक युवक आत्महत्या करने की नियत से तिलवारा पुल पर पहुंचा है, जो बहुत ही परेशान दिखाई दे रहा है. जानकारी लगते ही तुरंत सूचना पर पहुंची डायल 100 ने तत्परता दिखाते हुए युवक को दबोच लिया और उसे पुलिस थाने लेकर आए. पूछताछ के बाद पुलिस की टीम खुद युवक को उसके घर तक छोड़ने गई.

पारिवारिक कलह से परेशान था युवक
तिलवारा थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गोरखपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. और पारिवारिक कलह के चलते वह बेहद परेशान हैं. घर में आए दिन लड़ाई झगड़े के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है. जिसके चलते युवक के पास अब मौत के इलावा कोई चारा नहीं बचा है. फिलहाल युवक क़ी बात सुनने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया. दोनों पक्षों को बिठाने के बाद काउंसलिंग की बहरहाल युवक को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

शहडोल में एक युवक की बचाई जान
एक अन्य मामले में शहडोल के थाना सीधी में अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे सूचना मिलने पर डायल -112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर बचाई युवक की जान.

ये भी पढ़ें: एयरगन के छर्रे से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, मरने से पहले दे गया ये बयान, मामला हो गया संदिग्ध

    follow google newsfollow whatsapp