भोपाल की खासियत बताते जाकिर खान का ये VIDEO देखा क्या? नहीं रोक पाएंगे हंसी

Zakir Khan on Bhopal: भोपाल अपनी नैसर्गिक खूबसूरती, बड़ा तालाब, वन विहार और कला संस्कृति की वजह से देश के सबसे सुंदर शहरों में शुमार है. लेकिन मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने भोपाल की खासियत जब अपने स्टाइल में बताई तो वह वीडियो वायरल हो गया. 

NewsTak

सुमित पांडेय

19 Nov 2024 (अपडेटेड: 19 Nov 2024, 08:16 PM)

follow google news

Zakir Khan on Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी नैसर्गिक खूबसूरती, बड़ा तालाब, वन विहार और कला संस्कृति की वजह से देश के सबसे सुंदर शहरों में शुमार है. लेकिन मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने भोपाल की खासियत जब अपने स्टाइल में बताई तो वह वीडियो वायरल हो गया. 

Read more!

जाकिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ा तालाब के किनारे खड़े हैं और भोपाल का जिक्र चल रहा है. जिसमें वह कहते हैं कि भोपाल की ये खासियत है कि यहां जो जैसा है, उसका वैसा ही नाम है... फिर वह कहते हैं कि जैसे भद... भद की आवाज आएगी तो उसका नाम भदभदा पड़ गया. फिर वह जोर से हंसते हैं.

इसके बाद हाथ से इशारा करते हुए कहते हैं... ये सामने कौन सा तालाब है, दूसरे साथी ने कहा- काफी बड़ा है, इस वह कहते हैं, हां तो यह बड़ा तालाब है. इसके बगल में एक तालाब है तो वह छोटा है, इसलिए उसका नाम छोटा तालाब पड़ गया है. यह बड़े तालाब से थोड़ा छोटा है तो उसका नाम क्या होगा छोटा तालाब... बड़ा तालाब छोटा तालाब और भदभदा डैम, के बीच एक और तालाब है, उसका नाम Landiya तालाब है. क्योंकि वह कहां तीन तालाबों के बीच आ गया है.

इस वीडियो पर अब लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. जैसे एक यूजर ने लिखा कि सैर सपाटा नाम कैसे पड़ा?

देखिए वायरल वीडियो...

 

    follow google newsfollow whatsapp