गांव में अंधेरे में रहने को मजबूर छोटी बच्चियों की मदद के लिए पहुंच गए DSP संतोष पटेल, फिर हुए वायरल

एक फोन कॉल आया और DSP साहब पहुंच गए लड़कियों के घर और शख्स को बिजली के खंबे पर चढ़ा दिया ! | MP Tak

एमपी तक

24 Jun 2023 (अपडेटेड: 24 Jun 2023, 10:43 AM)

follow google news

Read more!


ग्वालियर के ये डीएसपी हैं संतोष पटेल . अक्सर लोगों की मदद करने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. गांव में बिजली चले जाने पर डीएसपी को घाटीगांव के चौकीदार ने फोन कर मदद मांगी. तीन छोटी बच्चियां घर पर अकेली थीं. बताया गया कि एक बच्ची का इलाज कराने माता-पिता शहर के अस्पताल लेकर गए हैं और छोटी बच्चियां घर में अकेली हैं. इसके बाद डीएसपी खुद बच्चियों के घर पहुंच गए और बिजली कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर बिजली लाइन का फॉल्ट ठीक कराया. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो..

    follow google news