बाढ़ के बीच पेड़ पर फंस गया युवक, सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से से किया गया रेस्क्यू

A youth trapped on a tree was rescued amid floods, on seeing the army helicopter, the youth started shouting!MP Tak

एमपी तक

28 Jun 2023 (अपडेटेड: 28 Jun 2023, 03:55 PM)

follow google news

Read more!

मध्य प्रदेश में मानसून की आमद के साथ ही भारी बरसात ने तबाही मचा दी है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से हाल-बेहाल हैं. नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, सिवनी, जबलपुर, हरदा और सागर जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. सिवनी जिले के घाट खरपड़िया गांव में एक टापू पर 4 लोग फंसे गए, एक व्यक्ति पेड़ पर फंस गया जो 24 घंटे से फंसे हुए थे. वेनगंगा नदी उफान पर आ जाने के कारण युवक ने पेड़ पर चढ़कर शरण ले रखी थी.  घाट खरपड़िया गांव में पानी के बीच फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू के लिए वायुसेना से मदद ली गई और हेलीकॉपटर बुलाया गया है. सेना की मदद से युवक को सुरक्षित तरीके से रेस्कयू कर लिया गया. पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp