VIDEO: माफियाओं की 'दुश्मन' IPS Anu Beniwal जहां जातीं उसके पीछे साए की तरह जाता था आमिर खान

IPS Anu Beniwal: मध्य प्रदेश में अवैध खनन के लिए बदनाम ग्वालियर-चंबल में खनन माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब माफिया IPS अफसरों को भी निशाने पर ले रहे हैं. 

न्यूज तक

03 Apr 2024 (अपडेटेड: 03 Apr 2024, 05:05 PM)

follow google news

IPS Anu Beniwal: मध्य प्रदेश में अवैध खनन के लिए बदनाम ग्वालियर-चंबल में खनन माफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब माफिया IPS अफसरों को भी निशाने पर ले रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर में खनन माफिया से जुड़े एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा जो कि एक प्रशिक्षु लेडी IPS अफसर की लगातार पीछा कर उनका लोकेशन ट्रेस करके खनन माफियाओं तक उनकी जानकारी पहुंचाता था. इसकी जानकारी सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई. रेत माफियाओं की तरफ से एक युवक लगातार साए की तरह आईपीएस अफसर की लोकेशन ट्रेस कर रहा था, यह सब इसलिए कि ठिकानों पर छापेमारी से पहले भागा जा सके. देखिए पूरी रिपोर्ट...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp