सिंधिया के बाद क्या अब कमलनाथ BJP में जाएंगे, शनिवार को दिल्ली क्यों जा रहे हैं पूर्व CM?

Kamal Nath News: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ क्या बीजेपी में शामिल होंगे. ये वो सवाल है, जो कुछ दिनों से लगातार लगातार पूछा जा रहा है. मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं!

एमपी तक

16 Feb 2024 (अपडेटेड: 16 Feb 2024, 03:52 PM)

follow google news

Read more!

Kamal Nath News: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ क्या बीजेपी में शामिल होंगे. ये वो सवाल है, जो कुछ दिनों से लगातार लगातार पूछा जा रहा है. मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं! अब एक बार फिर से इस चर्चा ने जोर पकड़ा है, क्योंकि कल यानि शनिवार को कमलनाथ फिर से दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर वह सोनिया गांधी मिलेंगे.

हालांकि कुछ दिन पहले कमलनाथ से जब ये सवाल किया गया कि क्या वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं? इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलें लग रही है. मध्यप्रदेश BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि कमलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. तो क्या बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ? देखें खास वीडियो स्टोरी…

    follow google newsfollow whatsapp