Bhopal: कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने टिकट मिलते ही बीजेपी को दिया चैलेंज, दे पाएंगे चुनौती?

भोपाल से कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव के सामने बीजेपी का 35 साल का रिकॉर्ड उनके सामने एक बड़ी चुनौती है. लेकिन अरुण श्रीवास्तव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं

एमपी तक

26 Mar 2024 (अपडेटेड: 02 Apr 2024, 01:08 PM)

follow google news

Bhopal Lok Sabha Seat: मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. पिछले 35 सालों से इस सीट पर बीजेपी (BJP) चुनाव जीत रही है. भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में हारने वाले पूर्व महापौर आलोक शर्मा (Alok sharma) को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव (arun shrivastava) को मैदान में उतारा है. पुराने कांग्रेसी नेता अरुण श्रीवास्तव को पार्टी के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुट का माना जाता है. इस बार उनको टिकट तो मिल गया लेकिन बीजेपी का 35 साल का रिकॉर्ड उनके सामने एक बड़ी चुनौती है. लेकिन अरुण श्रीवास्तव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, देखिए ये पूरी रिपोर्ट...

Read more!

कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती

कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती देने पिछले चार बार से नए उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं लेकिन हर बार कांग्रेस को बीजेपी प्रत्याशियों से हार का मुंह देखना पड़ रहा है. बीजेपी भोपाल लोकसभा सीट पर बीते 35 साल से लगातार चुनाव जीत रही है. 1989 में बीजेपी के सुशील चंद्र वर्मा यहां से चुनाव जीते थे. इसके बाद 1991 से लेकर 1998 तक लगातार सुशील चंद्र वर्मा एक तरफा यहां से चुनाव जीतते रहे. 1999 में यहां से उमा भारती चुनाव जीती. फिर 2004 से लेकर 2009 तक लगातार कैलाश जोशी भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव जीते. फिर 2014 में आलोक संजर और फिर 2019 में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव जीती. इस तरह 35 साल से लगातार भोपाल सीट पर सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार ही चुनाव जीत रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस इस सीट पर कितना कुछ नया कर पाती है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. 

    follow google newsfollow whatsapp