MP: खंडवा में दो समुदायों में खूनी संघर्ष, 40-50 लोगों की भीड़ ने बल्लम-तलवारों से किया हमला, महिलाओं को घरों में घुसकर पीटा

Ruckus in Khandwa: चालीस-पचास हथियार बंद लोगों ने गांव में लोगों के घरों पर अचानक हमला कर दिया. बंद घरों से महिलाओं तक को बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की गई और बुजुर्गो को भी नहीं छोड़ा गया. इस विवाद में दस लोग घायल हुए हैं.

जय नागड़ा

16 Aug 2024 (अपडेटेड: 16 Aug 2024, 08:47 AM)

follow google news

Ruckus in Khandwa: देशभर में जब आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा था, स्कूली बच्चे साम्रदायिक सद्भावनाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे थे, तब खण्डवा के समीपस्थ गांव में  जबरदस्त बवाल हो गया.  चालीस-पचास हथियार बंद लोगों ने गांव में लोगों के घरों पर अचानक हमला कर दिया. बंद घरों से महिलाओं तक को बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की गई और बुजुर्गो को भी नहीं छोड़ा गया. इस विवाद में दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक लड़की  से छेड़खानी के चलते ये विवाद शुरू हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Read more!

यह घटना गुरुवार सुबह 9 बजे का खण्डवा के समीपस्थ ग्राम टिटगांव में हुई. जहां विशेष समुदाय के हथियार बंद लोगों ने गांव में लोगों के घरों पर अचानक हमला कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि कैसे लोग इकठ्ठा हुए और भागते हुए उन्होंने उत्पात मचाया, गांव में दहशत फैलाई.  

महिलाओं को घर में घुसकर पीटा

घटना के समय ज्यादातर घरों से पुरुष या तो झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे या कुछ खेत में थे. ज़्यादातर घरों में महिलाएं ही थी जो समझ ही नहीं पाई कि मामला क्या है, उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. महिलाओं के  साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. लोग संभल भी नहीं पाए , दूसरे पक्ष के हाथों में तलवारें, धारदार हथियार, चाकू, बल्लम आदि थे. उन्होंने दरवाजे ठोककर लोगों को बाहर निकलवाया और मारपीट की.

ये भी पढ़ें: BJP के ये विधायक फिर आए विवादों में, अब अपनी ही सरकार में भारत की आंतरिक सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

क्यों हुआ विवाद?

एक पक्ष का कहना है कि एक बच्ची से छेड़खानी को लेकर यह विवाद गहराया था, जिसने यह बड़ा विकराल रूप ले लिया. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें झंडावंदन के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया, उनके साथ मारपीट हुई, जिसकी प्रतिक्रिया इस रूप में सामने आई. पुलिस इस मामले में सभी पक्षों की शिकायत सुनकर कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि गांव की एक बच्ची के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की थी. जब बच्ची ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने युवक के साथ मारपीट की. युवक ने जब अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी अपने परिजनों को बताई तो पूरा समुदाय आग बबूला हो गया और गांव पर हमला कर दिया. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस घटना के बाद पुलिस वहां सक्रिय हुई तब जाकर विवाद थमा. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. यह गांव खण्डवा के मोघट थाना क्षेत्र में आता है, जहां दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शिकयतें दर्ज़ कराने पहुंचे. इसके साथ ही वह बालिका भी थाने में अपनी शिकायत दर्ज़ कराने पहुंची है, जिसके साथ दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप है. 

मोघट थाना टीआई संजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कल एक बच्ची के साथ दूसरे पक्ष के लड़के ने छेड़छाड़ कर दी थी. उसको लेकर आज सुबह विवाद हो गया था. वह विवाद बढ़कर दो सम्प्रदायों के बीच सांप्रदायिक रूप ले लिया. लड़की की तरफ से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज़ की जा रही है. अन्य रिपोर्ट बाद में दर्ज़ की जायेंगी. जैसे -जैसे शिकायते आएंगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे पक्ष ने लगाए मारपीट के आरोप

इधर इस घटना में दूसरे पक्ष (गांव पर हमला करने वाले) के लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए खण्डवा जिला मुख्य चिकित्सालय लाया गया है. इस पक्ष के युवक असफाक और साज़िद का कहना है कि वे सुबह गांव में झंडावंदन कार्यक्रम देखने जा रहे थे तो उन्हें कुछ लोगों ने वहां जाने से रोका और मारपीट की. उन्हें छेड़छाड़ की घटना की कोई जानकारी नहीं है. यह विवाद क्यों हुआ इसकी वजह भी उन्हें नहीं पता.

ये भी पढ़ें: रायसेन में बिगड़ी मंत्री की तबीयत, नहीं पढ़ पाए पूरा भाषण; कटनी में SAF जवान को आया अटैक

    follow google newsfollow whatsapp