Chhindwara Lok Sabha Elections: मतदान के दिन फिर पलटे कमलनाथ के करीबी विक्रम अहाके? वोटरों से कर डाली ये अपील

Chhindwara: मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में वोटिंग के बीच बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, यहां कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए महापौर विक्रम अहांके ने एक बार फिर पलटी मार दी है.

पवन शर्मा

follow google news

Madhya Pradesh lok sabha election: मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में वोटिंग के बीच बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, यहां कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए महापौर विक्रम अहांके ने एक बार फिर पलटी मार दी है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए जनता से माफी मांगी है और कमलनाथ और नकुलनाथ के पक्ष में वोट डालने की अपील की है. वोटिंग के बीच अहांके के इस वीडियो ने पूरे छिंदवाड़ा समेत मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

Read more!

आपको बता दें पिछले दिनों जब विक्रम ने कांग्रेस छोड़, बीजेपी का दामन थामा था उस दौरान कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे. लेकिन कमलनाथ या फिर नाथ परिवार को लेकर अहसान जताया था. यही कारण है कि वोटिंग बीच उन्होंने वीडियो रिलीज किया है, जिसके बाद छिंदवाड़ा में सियासी पारा हाई हो गया है. क्या बोले वीडियो में आइये सुनते हैं...

विक्रम अहांके को डर? की अपील

विक्रम अहाके ने वीडियो जारी करते हुए कहा, "नमस्कार आज मैं बिना किसी दवाब के आप सभी के सामने अपनी बात रखने जा रहा हूं. साथियों कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था. लेकिन जिस दिन में मैंने वो दल ज्वाइन किया उसी दिन से अंदर एक घुटन हो रही है. मुझे लग रहा है कि विक्रम तुम गलत कर रहे हो तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया. छिंदवाड़ा के लोगों के दुख दर्द में मदद की है. और हमेशा करते आए हैं.  साथियों जीवन में राजनीति करने के बहुत अवसर आएंगे. मेरे साथ आगे क्या होगा ये मुझे नहीं पता. पर अगर आज मैं कमलनाथ और नकुलनाथ जी के साथ खड़ा नहीं हुआ तो बड़ा दुख हेागा. क्योंकि उन्होंने मेरे साथ ही छिंदवाड़ा को भी कहां से कहां पहुंचा दिया है. यही कारण है कि आज मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि नकुलनाथ जी और कमलनाथ जी को भारी मतों से विजयी बनाएं."

    follow google news