छतरपुर कांड पर CM मोहन यादव का विस्फोटक बयान, कहा- खाता यहां का है, बजाता... बर्दाश्त नहीं करेंगे

CM Mohan on Chhatarpur Case: छतरपुर के थाने में पत्थरबाजी की घटना के बाद पहली बार सीएम मोहन याददव का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

दीपक शर्मा

26 Aug 2024 (अपडेटेड: 26 Aug 2024, 08:49 PM)

follow google news

CM Mohan on Chhatarpur Case: छतरपुर के थाने में पत्थरबाजी की घटना के बाद पहली बार सीएम मोहन याददव का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. छतरपुर के थाने पर पथराव की घटना से दो पुलिसकर्मी और एक टीआई घायल हुए थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 

Read more!

सीएम मोहन के आदेश के बाद हरकत में आए पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों की पहचान की और मुख्य आरोपी शहजाद के करीब 10 करोड़ की हवेली पर बुलडोजर चला दिया और कुछ ही घंटों में जमींदोज कर दिया. मोहन यादव ने पन्ना और इसके बाद सोमवार को चंदेरी से सीधा और कड़ा संदेश दे दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'भारत के अंदर रहना है, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा.' सावधान.. जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा. इसके बाहर कुछ नहीं है. हमारे देश के भीतर हम सब का सम्मान करना चाहते हैं, किसी का अपमान नहीं करते हैं.'

'हमारे यहां हिंदू-मुस्लिम का भाव नहीं है. हमारे यहां परमात्मा को, सृष्टि को समझने वाले लोग चाहिए. रहीम, रसखान, यहां की माटी को जोड़कर चले, इसलिए हम आज भी उन्हें स्मरण करते हैं.' चंदेरी के हैंडलूम पार्क जाने के वाद सीएम बोले- क्या हिंदू, क्या मुस्लिम, सब साड़ी बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. पवित्रता का यही भाव चाहिए. आपकी पूजा पद्धति कोई भी हो, सबको छूट है, लेकिन सबसे पहले देशभक्ति चाहिए. क्योंकि देश है तो हम सब हैं.'

MP: शहजाद की कोठी गिराने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों दी सत्ता पलटने की चेतावनी

पन्ना में CM बोले- कानून किसी को हाथ में नहीं लेने देंगे

सीएम मोहन यादव ने पन्ना में कहा- "कानून किसी को भी हाथ में लेने नही दिया जायेगा. बुंदेलखंड की धरती पर किसी के बाप की हिम्मत नहीं कि वह कानून तोड़े. उन्होंने साफ किया की अवैध कार्य करने वालों एवं कानून तोड़ने वालों को मध्य प्रदेश सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी धर्म के विरोधी नही हैं. बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने ट्वीट कर छतरपुर की पत्थरबाजी के बाद 10 करोड़ की बिल्डिंग ध्वस्त करने के मामले पर सवाल उठाए थे और मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया गया था.

छतरपुर में शहजाद की जिस हवेली पर चला बुलडोजर, उसकी सजावट में लगा था दुबई से आया करोड़ों का सामान!

सरकार कानून तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी: CM

CM मोहन यादव ने कहा- 'ना पहले डरे थे न अब डरेंगे, एक ही लाइन पर चलेंगे. भगवान की जय जयकार अंगीकार करने से होती है. आप अवैध कार्य करेंगे, कानून तोड़ेंगे तो मध्य प्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है. जिस दिन शपथ लेते हैं तो उसे दिन ईश्वर को साक्षी रखते हैं.'

'मैं तो भगवान जुगल किशोर को साक्षी रखकर शपथ ली थी. भगवान कृष्ण ने और भगवान राम ने आसुरी शक्तियों से सदैव लड़ने की प्रेरणा दी है. यह पाठ हमें सिखाया है की जो आसुरी भावना है उसकी पहचान की जरूरत है. मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता हूं सभी धर्म का सम्मान करता हूं लेकिन कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए कानून कोई तोड़ेगा तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.'

    follow google newsfollow whatsapp