cm mohan yadav receives unprecedented welcome in shivrajs stronghold recalling digvijay singhs tenure
शिवराज के गढ़ में CM मोहन यादव का ऐसा स्वागत, जैसा पहले कभी न हुआ; क्यों याद आए दिग्विजय सिंह?
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ सीहोर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो के जरिए आभार यात्रा निकाली, जिसमें उनके स्वागत के लिए ऐसी भीड़ जुटी की वह खुद ही हैरान रह गए. लोगोंं ने उनका जोरदार स्वागत किया है.