पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश सखवार ने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. मंगलवार को सखवार ने भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण ली है. इस बात की पुष्टि मुरैना जिले के कांग्रेस और बीजेपी जिला अध्यक्षों ने कर दी है. दरअसल मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट से विधायक रहे सत्य प्रकाश सखवार ने अब कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सत्य प्रकाश सखवार ने मंगलवार की सुबह भोपाल पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बता दें सखवार पूर्व में मध्यप्रदेश में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे बसपा के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT