Dog ViralVideo:Guna में कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता की हदें पार,Scindia-Shivraj Videoको देख सहमे!

Dog Viral Video: Cruelty crossed limits with puppy in Guna, Scindia-Shivraj shocked to see the video!

एमपी तक

• 10:29 AM • 10 Dec 2023

follow google news

Read more!

गुना के हाट रोड से पशु क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है.एक युवक ने आवारा पिल्ले के साथ क्रूरता की सारे हदे पार कर दी .हालांकि युवक की हरकत वहां लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.तो सोशल मीडिया साइट एक्स पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज को टैग करते हुए लिखा..ये भयावह और परेशान करने वाला है..जिस पर सीएम ने जवाब में लिखा कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्यस हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी….वहीं मामले में गुना सीएसपी का कहना है कि आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया है.उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा.. कड़ी कार्रवाई की जाएगी..

A serious case of animal cruelty has come to light from Guna’s Haat Road. A young man crossed all limits of cruelty with a stray puppy. However, the young man’s action was captured in the CCTV camera of a house installed there. Whose video went viral on social media. Union Minister Jyotiraditya Scindia tagged CM Shivraj on social media site The accused has been taken into custody. All such acts of barbarity are unforgivable, strictest action will be taken against the accused for this crime… In the same case, Guna CSP says that the accused Mrityunjay Jadaun has been arrested. He will be presented in the court. Strict action will be taken..

    follow google news