Exit Poll Result 2024: इन सीटों पर अभी भी है कांग्रेस को जीत की उम्मीद, पार्टी के बड़े नेता कर रहे ये दावे

Exit Poll Result 2024 Updates: एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद ये तो स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी लगभग 2019 का रिजल्ट दोहरा सकती है. लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं को अभी भी उम्मीद है कि कुछ ऐसी सीटें हैं जहां पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है.

एमपी तक

02 Jun 2024 (अपडेटेड: 02 Jun 2024, 03:26 PM)

follow google news

Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश को लेकर एग्जिट पोल सारे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद ये तो स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी लगभग 2019 का रिजल्ट दोहरा सकती है. लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं को अभी भी उम्मीद है कि कुछ ऐसी सीटें हैं जहां पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है. लेकिन वो कौन सीटें हैं जिन्हें लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े तो कांग्रेस के फेवर में नहीं हैं लेकिन कांग्रेस को लग रहा है कि वे उन सीटों पर जीत सकते हैं.

Read more!

दरअसल ऐसी तीन प्रमुख सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी के साथ बहुत नजदीकी फाइट में हैं. ये हैं राजगढ़ लोकसभा सीट, जहां पर दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रोडमल नागर के साथ हो रहा है. दूसरी सीट है मुरैना की, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार नीटू सिकरवार का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर के साथ हो रहा है. यहां भी बेहद नजदीकी मुकाबला हुआ है. तीसरी सीट है छिंदवाड़ा की जहां पर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से है. यहां भी बेहद नजदीकी मुकाबले में किसी भी उम्मीदवार की हार-जीत हो सकती है.

ऐसे में अब देखना होगा कि एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या फिर कांग्रेस पार्टी के दावे सही निकलते हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह को उम्मीद है कि एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे और इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं को काउंटिंग के दिन के लिए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- MP News: लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद कई मंत्रियों का कटेगा पत्ता? BJP ने कर ली ये बड़ी तैयारी

    follow google newsfollow whatsapp