पिता पर रामायण की प्रतियां जलाने का लगा आरोप, बेटी मोनिका बट्टी को BJP ने दिया टिकट, बवाल शुरु हुआ

पिता पर रामायण की प्रतियां जलाने का लगा आरोप, बेटी मोनिका बट्टी को BJP ने दिया टिकट, बवाल शुरु हुआ

एमपी तक

• 03:30 AM • 03 Oct 2023

follow google news

Read more!

छिंदवाड़ा का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र चर्चा में हैं…..चर्चा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने यहां से मोनिका बट्टी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है….उस मोनिका बट्टी को…जिनके पिता मनमोहन शाह बट्टी पर सनातन के अपमान का आरोप लगता रहा ….आरोप तो ये भी लगा था कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी ने रामायण की प्रतियां जलाई थी…

    follow google news