वन मंत्री के समर्थक ने कांग्रेस विधायक को सबके सामने ऐसे कर दिया एक्सपोज, VIDEO हुआ वायरल

Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस विधायक और प्रदेश सरकार के वन मंत्री समर्थक युवक के बीच एक धरना स्थल पर ही जमकर बहस बाजी और नोक झोंक हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

खेमराज दुबे

13 Aug 2024 (अपडेटेड: 13 Aug 2024, 09:15 PM)

follow google news

Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस विधायक और प्रदेश सरकार के वन मंत्री समर्थक युवक के बीच एक धरना स्थल पर ही जमकर बहस बाजी और नोक झोंक हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान मंत्री समर्थक और कांग्रेस विधायक के ही समाज के युवक ने विधायक पर क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं करने के आरोप लगा दिए. इस मामले का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. उधर कांग्रेस विधायक इसे आपसी बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

Read more!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर शहर के गाँधी पार्क में सोमवार की दोपहर को चल रहे एक धरना प्रदर्शन का है.जहां जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में शराब पार्टी के वीडियो वायरल मामले में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे युवक मुकेश हिरनीखेड़ा को समर्थन देने आए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और वन मंत्री रामनिवास रावत के समर्थक आपस में भिड़ गए.

वायरल हो रहे वीडियो में मंच से नीचे खड़ा चोपना गांव निवासी गिर्राज (गोलू) मीणा ,कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और वरिष्ठ नेता राहुल चौहान सहित अन्य नेताओं से बहस करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में कांग्रेस विधायक जंडेल कह रहे हैं कि,तुम बुलाओ न मंत्री रामनिवास रावत को वह भी तो कुछ करें. इस पर गोलू मीणा नाम का युवा कहने लगता हैं कि उन्हें मंत्री बने अभी 2 ही महीने हुए हैं.

तुमने 5 साल में क्या किया विधायक जी: वन मंत्री समर्थक

चुनाव हो जाने दो, 6 महीने बाद वह तो सब कुछ करेंगे ही. लेकिन,आपने 5 साल 6 महीने में क्या किया है क्षेत्र के लिए. यह सुनने के बाद विधायक जंडेल भी भड़क उठे और फिर कहासुनी होने लग गई. वहां मौजूद लोग मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे. लेकिन, हंगामा शांत होने की बजाए बढ़ने लगा,बाद में एक पक्ष ने जाने के बाद मामला शांत हो सका. वायरल हो रहा वीडियो अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी को कांग्रेस आलाकमान ने अचानक दिल्ली क्यों बुला लिया! बंद कमरे में घंटों तक क्या हुई चर्चा?

    follow google newsfollow whatsapp