ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खुद ही कर दिया सबसे बड़ा खुलासा?

मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर बीजेपी सिंधिया को लोकसभा चुनाव का टिकट देती है तो वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुना-शिवपुरी या ग्वालियर लोकसभा सीट. सिंधिया ने मीडियाकर्मियों के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि…

एमपी तक

22 Jan 2024 (अपडेटेड: 22 Jan 2024, 01:13 PM)

follow google news

Read more!

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते रविवार को गुना पहुंचे थे. यहां सबसे पहले उन्होंने आरोन में बस हादसे के मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात की. यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर बीजेपी सिंधिया को लोकसभा चुनाव का टिकट देती है तो वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुना-शिवपुरी या ग्वालियर लोकसभा सीट. सिंधिया ने मीडियाकर्मियों के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके जीवन की डिक्शनरी में अगर-मगर जैसे शब्द नहीं होते हैं. सिंधिया का कहना है कि जब अगर जैसे शब्द उनके जीवन में ही नहीं है तो फिर वे इस पर क्या बोलें. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. जाहिर है कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस सीट से वे दावेदारी करेंगे, इसे लेकर सिंधिया अभी बातों को गोपनीय ही रखना चाहते हैं. सिंधिया ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर और क्या कहा, विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में BJP काट सकती हैं इन सांसदों के टिकट, किन सीटों पर भाजपा कमजोर

    follow google newsfollow whatsapp