जबलपुर के सराफा बाजारों में दो रेट में मिल रहा सोना,2 हजार के नोट देने पर 10 हजार रुपए महंगा सोना?

Gold is available at two rates in the bullion markets of Jabalpur, 10 thousand rupees expensive gold on giving 2 thousand notes?

एमपी तक

• 10:44 AM • 22 May 2023

follow google news

जबलपुर शहर में सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिकने लगा है. हालांकि, आज मार्केट में सोने की कीमत तकरीबन 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है लेकिन कोई अगर 2000 के नोट के बदले सोना लेना चाहता है तो व्यापारी उसकी कीमत 70 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम लगा रहे.

Read more!

जबलपुर शहर में सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिकने लगा है. हालांकि, आज मार्केट में सोने की कीमत तकरीबन 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है लेकिन कोई अगर 2000 के नोट के बदले सोना लेना चाहता है तो व्यापारी उसकी कीमत 70 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम लगा रहे.

    follow google newsfollow whatsapp