jyotiraditya Scindia Mother Last Rites: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया घराने की राजामाता माधवीराजे सिंधिया के निधन को आज 4 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन जयविलास पैलेस का माहौल अभी भी काफी इमोशनल है. ग्वालियर महल में राजामाता को श्रद्धांजली देने वालों का तांता लगा हुआ है. दिग्गज नेताओं से लेकर क्षेत्र की जनता तक माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजली देने के लिए कतार लगी हुई है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की भावुक करने वाली तस्वीर सामने आयी है.
ADVERTISEMENT
मां के जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी उनकी तस्वीर देख बार-बार भावुक हो रहे हैं. दरअसल, राजामाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद से ही सिंधिया परिवार के करीबी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच सिंधिया काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम
आज डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जयविलास पैलेस पहुंचे थे और राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर भी लगातार सिंधिया महल में मौजूद हैं, वे भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
राजामाता को श्रद्धांजलि देने वालों की कतार
15 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में माधवीराजे सिंधिया का निधन हो गया था. जिसके बाद उन्हें दूसरे दिन ग्वालियर लाया गया. राजामाता माधवीराजे सिंधिया की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. सीएम मोहन यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सिंधिया परिवार को संवेदनाएं देने पहुंचे थे. जो लोग अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए, वे अब श्रद्धांजली देने पहुंच रहे हैं. क्षेत्र की जनता राजामाता को श्रद्धांजली देने के लिए लंबी लाइनों में खड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अपनी मां Madhavi Raje का अस्थि संचय करते-करते रो पड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया
ADVERTISEMENT