कमलनाथ ने टिकट मांगने वालों के सामने रख दी ये शर्त, जो पूरी करेगा, वो ही लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Kamal Nath told the ticket seekers directly, now there is only one way for the contenders! , Mp Tak

एमपी तक

16 Jun 2023 (अपडेटेड: 16 Jun 2023, 04:09 PM)

follow google news

Read more!

कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी में उसको ही टिकट दिया जाएगा, जो जीत की गारंटी देगा. इसके साथ ही उसके नाम को लेकर स्थानीय कांग्रेस के विभिन्न कमेटियां समर्थन में होंगी. कमलनाथ ने कहा है कि टिकट वितरण में किसी तरह की सिफारिश नहीं बल्कि ग्राउंड पर उसकी स्थिति को लेकर आई सर्वे रिपोर्ट और उसके चुनाव जीतने की संभावनाओं के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp