Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले, CM मोहन यादव आज देंगे बड़ी सौगात

लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया है.

एमपी तक

01 Mar 2024 (अपडेटेड: 01 Mar 2024, 04:41 AM)

follow google news

Read more!

1 मार्च को ही खाते में आ जाएंगे रुपये

लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा था कि लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की मार्च में दी जाने वाली किस्त एक मार्च को जारी की जाएगी. सीएम मोहन यादव ने मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं, जनता का मुख्य सेवक मानता हूं.

बंद नहीं होगी योजना

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है. कयास लगाए जा रहे थे कि इस योजना को बंद किया जा सकता है, लेकिन सीएम मोहन यादव ने इसे जारी रखने का फैसला लिया है. शुरुआत में लाड़ली बहनों को 1000 रुपये दिए जाते थे, जो बढ़ाकर 1250 किए गए थे.

ये भी पढ़ें: सांसद-विधायक बने मेहमान, रेलवे स्टेशन पर हुई हल्दी-मेहंदी, ऐसे हुई इकलौती महिला कुली की शादी

    follow google newsfollow whatsapp