MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. अब मध्यप्रदेश की 29 सीटों को लेकर एक नया अनुमान सामने आया है. वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने कांग्रेस द्वारा बड़ा उलटफेर किए जाने का दावा कर दिया है. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार का दावा है कि उन्होंने चुनाव के दौरान ग्राउंड रिपोर्टिंग की है और उन्होंने अलग-अलग सीटों पर लोगों से बात की है. साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी एक नहीं बल्कि 5 सीटें हार रही है.
ADVERTISEMENT
यह बड़ा दावा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित बताते हैं कि कांग्रेस इस बार कम से कम 5 सीटें जीतेगी. ये सीटें हैं मंडला, झाबुआ-रतलाम, राजगढ़, छिंदवाड़ा और चंबल में मुरैना, भिंड या ग्वालियर में से कोई एक सीट. अरुण दीक्षित बीजेपी के इस दावे को सीधे तौर पर नकारते हैं, जिसमें बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिलने के दावें किए जा रहे थे.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह
अरुण दीक्षित बताते हैं कि बीजेपी के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार किया है. वह बेहद निम्न स्तर का है. जिस तरह के बयान छोटे नेता देते हैं. वैसे बयान खुद प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभाओं में दिए हैं. हर बयान के बाद वे पिछले बयान से पलट जाते हैं. एक तरफ जनसभाओं में मंगलसूत्र और मुसलमानों पर खूब बोलते हैं.
MP Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से मध्य प्रदेश में BJP को लगेगा करारा झटका? क्यों हो रही नुकसान की चर्चाएं?
दूसरी तरफ इंटरव्यू में कहते हैं कि उन्होंने कभी भी हिंदू-मुसलमान नहीं किया. कुल मिलाकर ये सब बीजेपी के कमजोर होने के संकेत हैं और मध्यप्रदेश में बीजेपी सीधे तौर पर 5 सीटें हारते हुए दिख रही है. विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: बीजेपी को मिल रहा कितना फायदा, नए अनुमान में कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें!
ADVERTISEMENT