VIDEO: AC ब्लास्ट से मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग, शादी समारोह में मच गया हड़कंप

ग्वालियर के मैरिज गार्डन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसकी लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया था.

सर्वेश पुरोहित

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 08:51 AM)

follow google news

Gwalior News: ग्वालियर के मैरिज गार्डन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसकी लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया था. संगम वाटिका और रंग महल गार्डन में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, इसी दौरान आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया और लोग बाहर भागने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर करीब 40-50 फायर ब्रिगेड पहुंची. देखें वीडियो...

Read more!

जानकारी के मुताबिक AC ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी थी. नगर निगम के अधिकारी का कहना है एसी से आग शुरू हुई, उसके बाद बचाव कार्य मे सबसे पहले किचिन से सिलेंडर निकाले गए. यहीं से आग रंगमहल में पहुंची. 

ये भी पढ़ें: MP: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड-पुलिस जवानों से भरी बस पलटी, 21 घायल, मच गया हड़कंप

मौके पर पहुंचे अधिकारी

ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका और रंग महल गार्डन में अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर आईजी  अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह  और नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

फायर ब्रिगेड बुलाई

घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं और आग बुझाने का प्रयास किया गया. कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों से बात कर  ग्वालियर शहर के आसपास बीएसएफ, सीआरपीएफ, एयरफोर्स, आर्मी के सेंटरों व आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं. 

ये भी पढ़ें: Chhindwara Lok Sabha Election: चुनाव के दौरान कैसे भिड़ गए कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे?

    follow google news