Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. भोपाल, जबलपुर, खरगोन, शाजापुर, उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. जबलपुर में भारी बारिश के चलते प्रदेश के सबसे बड़े बरगी डैम के 7 गेट खेलने पड़े हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर मंदिर डूब गए हैं. शाजापुर में शहर में बाढ़ के हालात बन गए हैं. जिससे घर और दुकानों में पानी भर गया है. खरगोन में सड़कें नदी बन गई हैं और एक दोपहिया वाहन देखते-देखते डूब गया.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है. नर्मदा और दूसरी नदियां उफान पर हैं. इससे जबलपुर के बरगी डैम के 7 गेट खोल दिए गए, ये नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
महाकौशल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध के सात गेट आज खोल दिए गए हैं. बरगी बांध के सात गेटों से अथाह जल नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. जिसका असर अब नर्मदा तटों पर देखने को मिलेगा. डैम से छोड़े गए पानी से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. यही कारण है कि प्रशासन फुल एक्टिव मूड में नजर आ रहा है.
सवा दो बजे 21 में से 7 गेट खोले गए
रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे इसके इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं. इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़ा जा रहा है. नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर तथा गेट नम्बर आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोला गया है.
प्रशासन ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
बांध में आवक को देखते हुये कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है. सोमवार को दोपहर बारह बजे बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 70 हजार 600 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था. बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की गई है. जबलपुर के अलावा डिंडोरी, मंडला में लगातार हो रही बारिश के कारण के रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. 31 जुलाई तक जलस्तर 418 मीटर निर्धारित स्तर से ऊपर है. इसलिए गेट खोले गए हैं. बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: MP में भारी बारिश से हाहाकार, शाजापुर में 'सब कुछ डूबा', खरगोन में सड़क में बहने लगी नदी
गेट खुलने के बाद बढ़ेगा जलस्तर
पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर आठ से दस फुट तक बढ़ सकता है. जबलपुर बरगी बांध का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर वासी भी पहुंचे हैं. जिन्होंने कहा कि बरगी बांध का यह नजारा देखने के लिए वह साल भर इंतजार करते हैं. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के तहत तमाम इंतजाम कर दिए हैं.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!
मौसम विभाग ने आज मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आज थोड़ी राहत देखने को मिलेगी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, IMD ने 8 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!
ADVERTISEMENT