लड़कियों को छेड़ रहे नेताजी पुलिस वाले के दिखाने लगे रौब, पुलिस वाले ने सड़क पर ही कूट दिया !

लड़कियों को छेड़ रहे नेताजी पुलिस वाले के दिखाने लगे रौब, पुलिस वाले ने सड़क पर ही कूट दिया !

एमपी तक

• 05:30 PM • 11 Jul 2023

follow google news

Read more!

छतरपुर में बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ….एक पुलिस वाले और एक कथित नेताजी के बीच पटका-पटकी हो गई…लोग तमाशबीन बने रहे..और नेताजी और पुलिसकर्मी गुत्थमगुत्थी कर रहेथे…..आरोप है कि कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का नगर उपाध्यक्ष बीच सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों पर फब्ती कस रहा था….इसी दौरान वहां मौजूद कांस्टेबल मनीष दुबे ने उसे रोका लेकिन वह नहीं माना..और पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगा…फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…

In Chhatarpur there was a lot of commotion in the middle of the road….a policeman and an alleged Netaji got into a scuffle…people remained onlookers…and the Netaji and the policemen were bickering….It is alleged that The city vice-president of the Congress slum cell was lashing out at the girls coming to the middle of the road….while constable Manish Dubey present there stopped him but he did not agree..and started fighting with the policeman…currently the police Arrested the accused…

    follow google newsfollow whatsapp