अधिकारी गए थे बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने, बीजेपी नेता ने तान दी बंदूक, भागने लगे अधिकारी!|MP Tak

Officers went to remove encroachment with bulldozer, BJP leader pointed gun, officers started running away!|MP Tak

एमपी तक

19 Apr 2023 (अपडेटेड: 11 Jul 2023, 05:07 AM)

follow google news

Read more!

भिंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा बवाल..अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे नगर निगम के अमले स्थानीय लोगों ने हमला किया..जिसमे नगर निगम के सीएमओ महेश पुरोहित घायल हो गए..वहीं घटना स्थल पर बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा भी नजर आए.. घटना के बाद आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और सीमओ पर कार्रवाई की मांग की है.. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सवाल उठाए है.

भिंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर मचा बवाल..अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे नगर निगम के अमले स्थानीय लोगों ने हमला किया..जिसमे नगर निगम के सीएमओ महेश पुरोहित घायल हो गए..वहीं घटना स्थल पर बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा भी नजर आए.. घटना के बाद आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और सीमओ पर कार्रवाई की मांग की है.. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सवाल उठाए है.

    follow google newsfollow whatsapp