ADVERTISEMENT
PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान शिवराज सरकार के एक मंत्री और एक राज्यसभा सदस्य को जन्मदिन की बधाई देने के बजाय यह कहकर सबको चौंका दिया कि फर्जी है जन्मदिन. दरअसल ये वाकया खुद बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर शेयर किया है. विश्नोई ने ट्वीट के जरिए बताया कि मोदी जी ने कहा फर्जी हैं, जन्मदिन कल जबलपुर के विमानतल पर हम मोदी जी का स्वागत करने गए थे.
इस दौरान प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी आए थे. उनका जन्मदिन था. सांसद सुमित्रा वाल्मीकि जी का भी जन्मदिन था. मोदी जी के आगमन के पूर्व आपस में गपशप हो रही थी. मैंने कहा, ‘स्कूल में मेरा भी जन्मदिन 1 जुलाई लिखा हुआ है. बाद में उसे सुधरवाया है. जिस जमाने में हम लोगों स्कूल में भर्ती हुए जन्म प्रमाण पत्र नहीं लगता था. पिता जी को अथवा प्रवेश दिलाने स्कूल ले गए रिश्तेदार को हमारा जन्मदिन पता नही होता था.
स्कूल 1 जुलाई को खुलते थे, तब मासाब के पूछने पर बता दिया जाता था, “आज की तारीख लिख लो मासाब” और इस तरह हम सब का जन्मदिन 1 जुलाई हो गया. जब मोदी जी पधारे तो उन्हे बताया गया कि गोपाल भार्गव जी का और सुमित्रा जी का आज जन्मदिन है. मोदी जी ने तुरंत कहा स्कूल वाला होगा. फर्जी हे यह जन्मदिन. इसके बाद सारे नेता हंसने लगे. देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में बड़ा फेरबदल संभव, कैलाश विजयवर्गीय को मिलेगी जिम्मेदारी?
ADVERTISEMENT