Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन को झटका क्या लगा तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बीजेपी पर बिफर पड़े. दरअसल खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया है. अब इस पर एमपी से लेकर यूपी तक सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. इसके साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच की बात कही. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इसे लेकर अपना बयान दिया. देखें पूरी रिपोर्ट....
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने छोड़ी थी खजुराहो सीट
कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत ये सीट सपा के लिए छोड़ दी थी. कांग्रेस ने प्रदेश की 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, वहीं खजुराहो सीट पर सपा ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है, क्योंकि उन्होंने 'बी फॉर्म' पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और 2023 विधानसभा चुनाव मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी वह असफल रही थीं. बीजेपी ने खजुराहो से मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
ADVERTISEMENT