Pune accident: पुणे के रईसजादे ने मध्यप्रदेश के दो युवाओं को एक्सीडेंट में मारने से पहले दो अलग-अलग पबों में बैठकर जमकर शराब पी थी. परीक्षा में पास होने की खुशी में उसने दोस्तों को पार्टी दी. अब इस पार्टी के भी वीडियो सामने आ गए हैं. इन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आरोपी नाबालिग ने पांच घंटे तक दो अलग-अलग पब में बैठकर शराब पी.
ADVERTISEMENT
उसने दो अलग-अलग पबों में बैठकर अपने दोस्तों को पार्टी दी. पुलिस के अनुसार वह परीक्षा में पास हुआ था और इस खुशी में वह पार्टी दे रहा था. लेकिन रात दो बजे तक वह शराब के नशे में इतना डूब चुका था कि उस पर ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. इतनी बुरी हालत में ही उसने लग्जरी पोर्शे गाड़ी को चलाने का फैसला किया और नशे की जद में नाबालिग ने पोर्शे को 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया, जिसकी चपेट में आने से मध्यप्रदेश के दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पलक झपकते ही जान चली गई.
इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. क्योंकि पहले नाबालिग के हाथ में पोर्शे जैसी गाड़ी देने वाले उसके बिल्डर पिता की आलोचना हुई और फिर उस कोर्ट की भी लोगों ने आलोचना की, जिसने ऐसे नाबालिग को निबंध लिखने जैसी शर्तें लगाकर जमानत दे दी. अब पुलिस ने नाबालिग की जमानत के खिलाफ जिला न्यायालय में अपील की है. महाराष्ट्र पुलिस को लेकर भी परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आरोपी को बचाने की कोशिश की है. इस प्रकार इस केस ने कई स्तर पर सभी अथॉरिटी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ये भी पढ़ें- रईसजादे की तेज रफ़्तार कार से जान गंवाने वाले अनीश का हुआ अंतिम संस्कार,आक्रोशित हैं परिजन
ADVERTISEMENT
