Exclusive VIDEO: वो शख्स जिसकी मां ने मजदूरी कर बना दिया बड़ा पुलिस अफसर

Santosh Patel Exclusive Video: मध्य प्रदेश का वो शख्स जिसकी मां ने मजदूरी कर उसे बना दिया प्रदेश का सबसे फेमस पुलिस अफसर. वह लोगों की मदद करते हैं, बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हैं. अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और वह वायरल हो जाता है.

एमपी तक

11 Jan 2024 (अपडेटेड: 11 Jan 2024, 03:58 AM)

follow google news

Read more!

Santosh Patel Exclusive Video: मध्य प्रदेश का वो शख्स जिसकी मां ने मजदूरी कर उसे बना दिया प्रदेश का सबसे फेमस पुलिस अफसर. वह लोगों की मदद करते हैं, बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हैं. अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और वह वायरल हो जाता है. वह कविताई भी करते हैं, इंजीनियरिंग भी की, लेकिन इंजीनियर नहीं बने और सिविल सर्विसेज की तरफ मुड़ गए. इसके बाद वह डीएसपी बन गए. अब DSP Santosh Patel, एमपी पुलिस का जाना-पहचाना नाम है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले संतोष पटेल ने MP Tak से खास बातचीत में बताया कैसे हुई उनके सफर की शुरुआत… सुनिए पूरी बातचीत

    follow google newsfollow whatsapp