MP: भिंड से आया बहू का हैरान करने वाला VIDEO, जिसने भी देखा वह रो पड़ा, केस में हुआ बड़ा खुलासा

Bhind Crime News: MP के भिंड से एक ऐसा मामला सामने आया जो आपको झकझोर कर रख देगा. यहां से रिश्तों को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां पर बहू और बेटे ने मां की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, भिंड के खरोली गांव की रहने वाली एश्क बुजुर्ग महिला को बेटे-बहू ने पीट-पीटकर मार डाला.

हेमंत शर्मा

22 Jul 2024 (अपडेटेड: 22 Jul 2024, 01:06 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड से एक ऐसा मामला सामने आया जो आपको झकझोर कर रख देगा. यहां से रिश्तों को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां पर बहू और बेटे ने मां की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, भिंड के खरोली गांव की रहने वाली एश्क बुजुर्ग महिला को बेटे-बहू ने पीट-पीटकर मार डाला. विवाद बंटवारे को लेकर हुआ था. बुजुर्ग महिला 95 साल की थी.

Read more!

विवाद संपत्ति बंटवारे है. विवाद के बाद बेटे और बहू ने 95 वर्ष की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला की पिटाई से पहले का हुआ विवाद भी सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से जमकर वायरल हो रहा है. यही नहीं, इस केस में पोता भी शामिल है. अब इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. यह पूरा घटनाक्रम खेरौली गांव का है. यहां की रहने वाली 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुखदेवी कुछ दिनों पहले तक अपने बड़े बेटे कल्याण के साथ रह रही थी, लेकिन पिछले दिनों उसका छोटा बेटा कालीचरण उसे अपने घर ले आया. 

अपनी मां को घर लाने के बाद कालीचरण, उसकी पत्नी लीला और बेटे मुकेश ने सुख देवी पर संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कालीचरण और उसकी पत्नी लीला आपस में झगड़ रहे हैं. उनके पास ही खटिया पर सुख देवी लेटी हुई है. सुख देवी के कोहनी पर चोट हुई नजर आ रही है. वीडियो में ही लीला अपने हाथों में डंडा लेते हुए भी दिखाई दे रही है. वीडियो में जमकर गाली-गलौज भी किया गया है. 

झगड़ा बढ़ता गया और बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां को जमकर पीटा 

संपत्ति विवाद को लेकर घर में झगड़ा इतना बढ़ गया, कि कालीचरण ,उसकी पत्नी लीला और कालीचरण के बेटे मुकेश ने मिलकर 95 वर्षीय सुखदेवी को जमकर पीटा, जिससे सुखदेवी घायल हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर जब बड़ा बेटा कल्याण घर पहुंचा और सुखदेवी को इलाज के लिए ले जाने लगा, तब तक सुखदेवी ने दम तोड़ दिया. इस मामले में बरासों थाना पुलिस ने कालीचरण, लीला और बेटे मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Rajgarh: लाखों में खरीदकर बिहार से बीवी लाये युवक, दूसरे दिन फरार हो गई नई नवेली दुल्हन, पति पर लगाए गंभीर आरोप

अस्पताल ले जाते हुए हो गई मौत

एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा ने कहा कि-खैरोली गांव की घटना है बुजुर्ग महिला थी 95 साल की उसके बेटे बहू और नाती द्वारा मारपीट की गई संपत्ति बंटवारे को लेकर बुजुर्ग महिला के दो बेटे हैं. एक बेटे के साथ महिला रह रही थी दूसरे बेटे से विवाद हुआ. जिसके द्वारा बहू और तीनों लोगों द्वारा मारपीट की गई उनकी घटना के संबंध में उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में थाना बरासों में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया तीनों आरोपियों गिरफ्तार करते हुए जेल पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: रीवा में हैरान करने वाली वारदात! दबंगों ने महिलाओं को जमीन में जिंदा दफना दिया, जानें पूरा मामला?

    follow google news