CSDS-लोकनीति के नए आंकड़ों में हैरान करने वाली जानकारी, पोस्टल वोट को लेकर बड़ा दावा ! | MP Tak

CSDS-लोकनीति के नए आंकड़ों में हैरान करने वाली जानकारी, पोस्टल वोट को लेकर बड़ा दावा ! | MP Tak

एमपी तक

• 04:30 AM • 11 Jan 2024

follow google news

Read more!

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को शानदार जीत मिली..230 में से 163 सीटों पर जीतकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी की लहर के आगे कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट कर रह गई. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस चुनाव में हार गए. बीजेपी ने जिस तरह की जीत इस चुनाव में दर्ज की है, उसकी चर्चा खूब हो रही है. लेकिन इस बीच सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज यानी CSDS और लोकनीति की ओऱ से चुनाव के बाद किए गए सर्वे में कई अहम जानकारी मिली है

BJP got a resounding victory in the Madhya Pradesh Assembly elections 2023. By winning 163 seats out of 230, BJP has achieved a huge majority. In front of the BJP wave, Congress was reduced to 66 seats. Many senior Congress leaders also lost in this election. The kind of victory that BJP has registered in this election is being discussed a lot. But meanwhile, many important information has been found in the survey conducted after the elections by Center for the Study of Developing Societies i.e. CSDS and Lokniti.

    follow google newsfollow whatsapp