MP: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए नेता चले गए गुमनामी में? अब जीतू पटवारी को क्यों सता रहा डर?

MP Politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेसियों के भाजपा में जाने से परेशान हैं. वे बार-बार पार्टी के नेताओं को चेतावनी दे रहे हैं और भाजपा में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं. अब जीतू पटवारी ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की हालत को लेकर तंज कसा है.

एमपी तक

18 May 2024 (अपडेटेड: 18 May 2024, 12:15 PM)

follow google news

Congress News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले और चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से लेकर मौजूदा महापौर और पार्षदों का नाम भी शामिल है. कांग्रेस के इन नेताओं ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी जॉइन की है. एक ओर भाजपा में कांग्रेसियों के जॉइन करने से नया रिकॉर्ड बना है, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इससे परेशान हैं.

Read more!

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेसियों के भाजपा में जाने से परेशान हैं. वे बार-बार पार्टी के नेताओं को चेतावनी दे रहे हैं और भाजपा में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं. अब जीतू पटवारी ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की हालत को लेकर तंज कसा है.

केवल 4 ही मंत्री पद तक पहुंच पाए

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सच्चाई सिर्फ यह है कि बीते 10 सालों में 35 कांग्रेसी विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा, लेकिन उसमें से 22 नेताओं का सियासी सफर लगभग गुमनामी में चला गया है! ज्यादातर नेता या तो चुनाव हार गए या फिर उन्हें टिकट ही नहीं मिला. इन 35 नेताओं में फिलहाल 9 ही विधायक हैं और उनमें से भी केवल 4 ही मंत्री पद तक पहुंच पाए!"

BJP विपक्ष को खत्म करना चाहती है- पटवारी

जीतू पटवारी ने आगे लिखा, "बीजेपी भय और लालच के दम पर विपक्ष को खत्म करना चाहती है! डरे हुए कुछ मौकापरस्त मन बदल भी रहे हैं! लेकिन, उनकी स्थिति जनता भी देख/समझ रही है! कभी मित्र, साथी, सहयोगी रहे ऐसे चेहरों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है! यह दिली इच्छा भी है कि यदि वे राजनीति को जनसेवा का जरिया मानते हों, तो ईश्वर उनकी मदद करे!"

दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार मिलने के बाद कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. पटवारी के कम

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही मध्यप्रदेश सरकार के इन 9 मंत्रियों पर गाज गिरना तय! इनसे हो गई ये बड़ी भूल

    follow google newsfollow whatsapp