मजदूरी की तलाश में सड़क पर बच्चों के साथ निकली मां,बच्चों के पैर में चप्पल नहीं थे तो पॉलिथीन बांधा!

The mother came out on the road with the children in search of wages, the children did not have slippers on their feet, so tied polythene!

एमपी तक

follow google news

श्योपुर जिले की वायरल फोटो में एक बेबस मां और उसके तीन मासूम बच्चे हैं. इन चारों की बेबसी ऐसी है कि भीषण गर्मी में कोई भी नौजवान सड़क पर नंगे पांव चल दे तो पैरों में छाले पड़ जाएं. मगर, बेबस मां ने अपने जिगर के टुकड़ों को गरम सड़क से बचाने के लिए पैरों में पॉलीथिन बांध दी. ये फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

Read more!

श्योपुर जिले की वायरल फोटो में एक बेबस मां और उसके तीन मासूम बच्चे हैं. इन चारों की बेबसी ऐसी है कि भीषण गर्मी में कोई भी नौजवान सड़क पर नंगे पांव चल दे तो पैरों में छाले पड़ जाएं. मगर, बेबस मां ने अपने जिगर के टुकड़ों को गरम सड़क से बचाने के लिए पैरों में पॉलीथिन बांध दी. ये फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

    follow google news