शिवपुरी के बीजेपी नेताओं के इस वायरल वीडियो ने मचा दी सनसनी, खुलेआम पैसे बंटने के बाद राजनीति तेज

शिवपुरी में कुछ बीजेपी नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी नेताओं ने भाड़े की भीड़ को जुटाने ये पैसे बांटे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग कर रही है.

प्रमोद भार्गव

03 May 2024 (अपडेटेड: 03 May 2024, 04:29 PM)

follow google news

Lok Sabha Elections 2024: शिवपुरी में कुछ बीजेपी नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी नेताओं ने भाड़े की भीड़ को जुटाने ये पैसे बांटे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग कर रही है.

Read more!

शिवपुरी में एक नेताजी 500 रुपए की गड्‌डी लेकर बैठे हैं और वे लोगों को नोट बांटते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में शिवपुरी के सिरसौद में बीजेपी नेता अरविंद वेडर नोट बांटते हुए दिख रहे हैं. आरोप ये लग रहे हैं कि ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में उमा भारती जो रैली व जनसभा करने पहुंची थी, उसमें भीड़ जुटाने के लिए ही ये पैसे वितरित किए जा रहे हैं. यानी ग्वालियर में भीड़ दिखाने के लिए लोगों को शिवपुरी से पैसे देकर भेजा गया.

इस मामले में जब एमपी तक ने अरविंद वेडर से बात की तो उन्होंने कहा कि वे तो टेंट व कुर्सियों का पेमेंट ही लोगों को दे रहे हैं. पैसे बांटकर भीड़ जुटाने के आरोप गलत हैं. इस मामले में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. कुल मिलाकर सच्चाई तो जांच के बाद सामने आएगी लेकिन वायरल वीडियो के सामने आ जाने के बाद बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी के बयान पर इमरती देवी का पलटवार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी दे डाली नसीहत

    follow google newsfollow whatsapp