दबंग विधायक Ram Bai का वीडियो हुआ वायरल तो फंस गई विधायक मैडम, अब मैडम ने भी दर्ज करा दिया केस !

दबंग विधायक Ram Bai का वीडियो हुआ वायरल तो फंस गई विधायक मैडम, अब मैडम ने भी दर्ज करा दिया केस !

एमपी तक

• 06:03 PM • 19 Jul 2023

follow google news

Read more!

मध्यप्रदेश के दमोह की पथरिया विधायक रामबाई सहित तीन पार्षदों पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था। उसके बाद अब विधायक प्रतिनिधि ने अध्यक्ष के भाई और भतीजे पर मामला दर्ज कराया है। वहीं, नगर पंचायत सीएमओ ज्योति सुसनेरे ने इस बात को नकार दिया है कि विधायक ने किसी शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाई है। उन्होंने थाना प्रभारी को 10 बिंदुओं का पत्र लिखा है।

Nagar Panchayat President had registered a case against three councilors including Patharia MLA Rambai of Damoh in Madhya Pradesh under various sections. After that, now the MLA’s representative has registered a case against the Speaker’s brother and nephew. On the other hand, Nagar Panchayat CMO Jyoti Susnere has denied that the MLA has obstructed any official work. He has written a letter of 10 points to the station in-charge.

    follow google news