Khajuraho Loksabha Seat: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट चर्चाओं में बनी हुई है. भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी. सपा ने पहले मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया, इसके बाद अपना प्रत्याशी बदलते हुए मीरा यादव (Meera Yadav) को मैदान में उतारा. सब उस समय हैरान रह गए जब नामांकन की तारीख निकलने के बाद मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया. ऐसे में माना जा रहा था कि अब कांग्रेस के पास कोई चारा नहीं बचा है, लेकिन अब सपा और कांग्रेस ने खजुराहो के लिए प्लान तैयार कर लिया है. इस बीच राजा भैया प्रजापति (Raja Bhaiya Prajapati) के नाम की चर्चा है. दरअसल, चर्चा है कि गठबंधन वीडी शर्मा को चुनौती देने के लिए राजा भैया का साथ दे सकता है. राजा भैया प्रजापति ने इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से भी मुलाकात की है. आइए जानते हैं कि आरबी प्रजापति कौन हैं और क्या वे वीडी शर्मा को चुनौती दे पाएंगे. देखें पूरी रिपोर्ट...
ADVERTISEMENT
आरबी प्रजापति प्रशासनिक पृष्ठभूमि से आते हैं. दरअसल, राजा भैया प्रजापति रिटायर्ड आईएएस हैं, वे कमिश्नर भी रह चुके हैं. वे असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुके हैं. करैरा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बुंदेलखंड की मांग करते रहते हैं.
ADVERTISEMENT