पंडित प्रदीप मिश्रा पर रंग की जगह किसने फेंका था नारियल, जो बना ब्रेन में सूजन की वजह? सामने आया VIDEO

होली के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में किसी ने रंग की जगह नारियल मार दिया था, जिसकी वजह से चोट लगने से उनके ब्रेन में सूजन आ गई है. अब होली वाले दिन का वह वीडियो सामने आ गया है,

नवेद जाफरी

03 Apr 2024 (अपडेटेड: 03 Apr 2024, 09:17 AM)

follow google news

Pandit Pradip Mishra: रुद्राक्ष महोत्सव और अपनी कथाओं को  लेकर देश दुनिया में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ब्रेन में सूजन के चलते आगामी कथाएं निरस्त करने का ऐलान किया है. दरअसल, होली के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में किसी ने रंग की जगह नारियल मार दिया था, जिसकी वजह से चोट लगने से उनके ब्रेन में सूजन आ गई है. लगातार ये सवाल उठ रहा था कि आखिर सीहोर वाले महाराज पर किसने नारियल फेंका है. अब होली वाले दिन का वह वीडियो सामने आ गया है, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर नारियल लग जाता है. पंडित प्रदीप मिश्रा पास खड़े युवक को हाथ से बताते हैं कि उनके सिर में चोट लगी है, जिसके बाद युवक उठाकर देखता है तो नारियल दिखाई दे रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...
 

Read more!

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर नवाबी होली की परंपरा को बंद करते हुए 'महादेव की होली' की शुरुआत बीते दो साल से की जा रही है. जिले के आष्टा में 29 मार्च को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में महादेव की होली खेली गई. इसी दौरान रंग की जगह किसी ने नारियल फेंक दिया जो सीधा उनके सिर पर लगा. जिसके कारण ब्रेन के अंदर सूजन है. फिलहाल डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है.

 

    follow google news