Jitu Patwari: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अचानक कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली बुला लिया. जीतू पटवारी ऐसे अकेले प्रदेश अध्यक्ष नहीं थे बल्कि कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब किया. घंटों तक सभी के साथ बंद कमरे में मीटिंग चली है.
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी को जब से पीसीसी चीफ बनाया है, तब से कांग्रेस के अंदर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कमलनाथ के समय कांग्रेस विधानसभा चुनाव हारी, जिसके बाद कमान जीतू पटवारी को दी गई. जीतू पटवारी के आने के साथ ही प्रदेशभर से तमाम कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी और बीजेपी में शामिल हो गए.
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मध्यप्रदेश में जहां कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी के हाथ में थी, सभी 29 सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई. 2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा तो कम से कम कांग्रेस ने जीत ली थी लेकिन इस बार छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस ने गंवा दी. जिसके बाद से ही प्रदेश में जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे थे. अब बंद कमरे में कांग्रेस आलाकमान ने जीतू पटवारी को लेकर क्या फैसला लिया या कौन से नए निर्देश दिए, वह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ये भी पढ़ें- MP Prabhari Mantri: जिला प्रभारी बंटवारे में सिंधिया का दबदबा! समर्थक मंत्रियों को मिला मनचाहा जिला?
ADVERTISEMENT