बीजेपी के 400 पार से क्यों लग रहा डर, जबलपुर के इस कांग्रेस प्रत्याशी ने बता दिया, बड़ी आशंका की तरफ किया इशारा

जबलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने बताया कि बीजेपी 400 पार का नारा देकर पूरे देश को डराना चाहती है. बीजेपी कुछ ऐसा करना चाहती है, जिसके लिए उसे दो तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें चाहिए, जिससे वे अपना मनमाना मकसद पूरा कर सकें.

धीरज शाह

16 Apr 2024 (अपडेटेड: 16 Apr 2024, 05:15 PM)

follow google news

Jabalpur Lok Sabha Seat: भाजपा 400 पार का हल्ला, एक विशेष मकसद की पूर्ति के लिए कर रही है. वह मकसद है संविधान को बदलने का. यह आरोप लगाया है जबलपुर कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने. एमपी तक से बात करते हुए दिनेश यादव कहते हैं कि जब संविधान में 272 सीटें आने पर बहुमत घोषित है और इतनी सीटें लाने वाली पार्टी सरकार आराम से बना सकती है. लेकिन इस बार बीजेपी और पीएम मोदी की तरफ से जनता को आखिर क्यों बोला जा रहा है कि अबकी बार 400 पार.

Read more!

जबलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव आरोप लगाते हैं कि दो तिहाई से अधिक सीटें लाकर भाजपा और उनका एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटें लाकर संविधान बदलना चाह रहे हैं. जिस संविधान के बदौलत आज सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन संविधान बदलकर बीजेपी अपनी मानमानी को कर सकेगी और उसके लिए उसे 400 से अधिक सीटें चाहिए.

दिनेश यादव कहते हैं कि भगवान शंकर ने भस्मासुर को वरदान दिया तो भस्मासुर ने सबसे पहले भगवान शंकर पर ही उसे आजमाने की कोशिश की. दिनेश यादव ने कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि किसी भी नेता को इतनी पावर मत दो कि वह उलटा आपके लिए ही भस्मासुर बन जाए. बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे क्यों हारेंगे, इसका भी खुलासा भी कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने किया. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp