क्या एक्टर प्रभास और कांग्रेस नेता शर्मिला रेड्डी कर रहे डेट? क्यों हो रहा इस बात की चर्चा जानिए

कांग्रेस नेता वाई शर्मिला और साउथ सुपरस्टार प्रभास का नाम फिर से सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर प्रभास और शर्मिला के अफेयर की अफवाहें तीसरी बार जोर पकड़ रही हैं.

NewsTak

कीर्ति राजोरा

• 05:33 PM • 24 Nov 2024

follow google news

Sharmila Reddy: जून में हुए चुनावों के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में बदले की राजनीति और सोशल मीडिया पर नफरत की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों के बीच चल रही इस जंग में अब कांग्रेस नेता वाई शर्मिला और साउथ सुपरस्टार प्रभास का नाम फिर से सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर प्रभास और शर्मिला के अफेयर की अफवाहें तीसरी बार जोर पकड़ रही हैं.

Read more!

शर्मिला और प्रभास: अफवाहों का पुराना सिलसिला

यह पहली बार नहीं है जब शर्मिला और प्रभास के रिश्ते की अफवाहें उड़ी हैं. 2014 में पहली बार इस मामले ने तूल पकड़ा था, जब प्रभास ने बयान जारी कर इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने साफ कहा था कि उन्होंने शर्मिला से कभी मुलाकात नहीं की. 2019 में भी चुनाव के दौरान यह मामला उभरा, जब शर्मिला ने बच्चों की कसम खाकर कहा कि उनका और प्रभास का कोई रिश्ता नहीं है.

2019 में हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक बिल्डिंग को फेक न्यूज फैलाने की फैक्ट्री बताया गया था. इसे नंदामुरी बालकृष्णन का बताया गया. बालकृष्णन, चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं. तब भी शर्मिला ने चंद्रबाबू पर साजिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. प्रभास ने भी इस मामले में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

शर्मिला का भाई जगन पर बड़ा आरोप

इस बार भी शर्मिला ने इन अफवाहों के लिए अपने भाई और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया है. शर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके भाई की सोशल मीडिया विंग, जिसे उन्होंने "शैतान आर्मी" कहा, ने यह विवाद दोबारा उछाला है. उन्होंने कहा कि अगर उनके भाई ने उनकी देखभाल की होती, तो उनके नाम को बदनाम करने वाली ऐसी बातें सोशल मीडिया पर नहीं फैलाई जातीं.

अफवाहों से परेशान सुपरस्टार

प्रभास जो तेलुगु और हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. बाहुबली जैसी फिल्मों से देशभर में मशहूर हुए. उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है. अनुष्का शेट्टी और कृति सेनन के साथ उनके अफेयर की अफवाहें पहले भी उड़ी थीं, लेकिन शर्मिला के साथ उनका नाम जुड़ना उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

दस साल से जारी इन अफवाहों ने न केवल शर्मिला और प्रभास की छवि को प्रभावित किया है, बल्कि आंध्र प्रदेश की राजनीति को भी विवादों से भर दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला क्या मोड़ लेता है.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp