Video: वॉल्वो कार में बैठा CEO का पूरा परिवार, हादसे में हो गई सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत

बेंगलुरु के नेलमंगला में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

Bengaluru road accident

बेंगलुरु हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ और हादसे में क्षतिग्रस्त कार. (File Photo)

शुभम गुप्ता

• 04:55 PM • 23 Dec 2024

follow google news

Bengaluru Accident: बेंगलुरु के नेलमंगला में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक भारी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी लग्जरी वोल्वो कार पर पलट गया. इस दुखद दुर्घटना में परिवार के दो बच्चों की भी जान चली गई.  

Read more!

CCTV फुटेज में कैद हुआ हादसा 

इस भीषण हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रक पहले जोरदार टक्कर खाता है और फिर कार पर पलट जाता है. ट्रक ड्राइवर आरिफ का दावा है कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश में स्टीयरिंग घुमाया था, जिससे ट्रक नियंत्रण खो बैठा. हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-  महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर हो रही थी करोड़ों की हेराफेरी, सामने आया चौंकाने वाला बड़ा घोटाला

ट्रक ड्राइवर का बयान और पुलिस जांच  

पुलिस के अनुसार, ट्रक झारखंड के रहने वाले आरिफ चला रहे थे. उनका कहना है कि ट्रक की रफ्तार सिर्फ 40 किमी प्रति घंटा थी. अचानक ब्रेक लगाने वाली कार को बचाने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और फिर दूसरी कार से बचने के चक्कर में कंटेनर पलट गया. फिलहाल, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.  

स्टील से भरा कंटेनर बना हादसे की वजह

हादसे में इस्तेमाल ट्रक स्टील से भरा हुआ था. ट्रक ड्राइवर को इस बात का पता नहीं था कि कंटेनर के नीचे एक लग्जरी कार कुचल गई है. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है ताकि हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके.  

ये भी पढ़ें- Delhi Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना का आज से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सभी डॉक्यूमेंट्स जरूरी

हादसे से मची शोक की लहर  

हादसे में मृत परिवार विजयपुरा जा रहा था. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp