Narela Seat: टिकट काटकर केजरीवाल ने फिर से शरद चौहान को दिया मौका, जीत रहे या नहीं?

चुनावी आंकड़ों को देखा जाए तो AAP के शरद चौहान को बढ़त मिलती दिख रही है. शायद यही वजह है कि पार्टी ने आखिरी समय पर उनका टिकट बहाल कर दिया.

NewsTak

दिनेश यादव

• 11:11 AM • 03 Feb 2025

follow google news

Narela Seat Analysis: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी में नरेला सीट सुर्खियों में है. यह राजधानी की पहली विधानसभा सीट है, जो हरियाणा बॉर्डर से सटी हुई है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के शरद चौहान दो बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार शुरुआत में उनका टिकट काट दिया गया था. हालांकि, आखिरी समय पर AAP ने फिर से उन पर भरोसा जताया और उन्हें उम्मीदवार बना दिया. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या शरद चौहान लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर पाएंगे या फिर बाजी किसी और के हाथ लगेगी?  

Read more!

नरेला सीट पर कौन हैं आमने-सामने?

इस बार नरेला विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है:  
- AAP: शरद चौहान  
- BJP: राजकरण खत्री  
- CONGRESS: अरुणा कुमारी  

पिछले चुनावों में नरेला सीट पर कौन जीता?

अगर पिछले तीन चुनावों के नतीजों को देखें, तो यह सीट AAP और BJP के बीच रही है.

साल उम्मीदवार पार्टी जीत का अंतर
2013 BJP नीलदमन खत्री 23,545 वोट
2015 AAP शरद चौहान 40,292 वोट
2020 AAP शरद चौहान 17,429 वोट

2020 के चुनावी नतीजे

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी नरेला सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.  

पार्टी उम्मीदवार कुल वोट
AAP शरद चौहान 86,262
BJP नीलदमन खत्री 68,833
CONGRESS सिद्धार्थ कुंडू 6,270

इस बार कौन मारेगा बाजी?

चुनावी आंकड़ों को देखा जाए तो AAP के शरद चौहान को बढ़त मिलती दिख रही है. शायद यही वजह है कि पार्टी ने आखिरी समय पर उनका टिकट बहाल कर दिया. अब देखना होगा कि 8 फरवरी को जनता अपना भरोसा फिर से AAP पर जताती है या BJP और कांग्रेस कोई बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होती हैं.

    follow google newsfollow whatsapp