दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर में नाले का पानी भरने से 3 छात्रों की मौत, जानिए हादसे का पूरा घटनाक्रम

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक IAS के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक नाले का पानी भर जाने के कारण से तीन छात्र अपनी जान से हाथ धो बैठें, जिसमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है.

NewsTak

News Tak Desk

28 Jul 2024 (अपडेटेड: 28 Jul 2024, 12:45 PM)

follow google news

Delhi Coaching Centre Hadsa News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर से बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है. IAS के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक नाले का पानी भर जाने के कारण से तीन छात्र अपनी जान से हाथ धो बैठें, जिसमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने तीनों लाश की पहचान कर ली है और जिन छात्रों की मौत हुई है उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है. हादसे के बाद, घटनास्थल पर छात्रों का एमसीडी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन जारी है. 

Read more!

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कल शाम RAU’s IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी का सैलाब बन गया. जिसकी वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई हैं. 3 शवों के अलावा बाकी फंसे हुए छात्रों को बचा लिया गया है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है.  

#WATCH | Old Rajinder Nagar, Delhi: DCP Central M Harshavardhan and Additional DCP Sachin Sharma arrive at the spot where 3 UPSC aspirants lost their lives yesterday after the flooding in the coaching institute basement. pic.twitter.com/mPnqDoP6Dh

एनडीआरएफ जांच में जुटी 

NDRF हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं. कोचिंग सेंटर में भरा पानी को बाहर निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पानी काफी कम हो गया है. एनडीआरएफ ने अब तक तीन शवों को बरामद कर लिया और इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा- “हमने कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. हमारी फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल, मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में लिया गया है. 

#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | "Three people have died. Why will we hide anything? We assure you that we will do whatever is legally possible. The investigation is on...," says Additional DCP Sachin Sharma to protesting students

3 students lost their lives after the… pic.twitter.com/V82Xq21mQ7

छात्रों का विरोध प्रदर्शन

शवों की बरामदगी के बाद छात्र में काफी ज्यादा आक्रोष देखने को मिल रहा है. छात्रों द्वारा कोचिंग सेंटर के बाहर एमसीडी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर रहे हैं. हादसे में छात्रों की गई जान को लेकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एम हर्षवर्धन ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन ना करने का आग्रह किया क्योंकि इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आएगी. 

#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Students protest against the Delhi government, MCD and the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/UtOGL0LBj8

मेयर के निर्देश 

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एमसीडी कमिश्नर को कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग उपनियमों का उल्लंघन कर रही हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.

#WATCH | On Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident, Mayor Shelly Oberoi says, "...It is sad that 3 children have died. I have written to the MCD Commissioner that strict action should be taken against all such coaching centres across Delhi which are under the… pic.twitter.com/aIwaAEVjFL

ये खबर न्यूज तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं रिद्धी जैन ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp