और ताकत से लौटूंगा! हेमंत की ललकार के बीच JMM ने साबित किया बहुमत, उधर कल्पना राहुल से मिलीं

पूर्व सीएम ने कहा, ‘झारखंड़ मुक्ति मोर्चा का उदय, झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और इस मान, सम्मान, स्वाभिमान के प्रति जो भी बुरी नज़र डालेगा उसको हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

NewsTak

NewsTak

• 10:58 AM • 05 Feb 2024

follow google news

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत हासिल कर लिया. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में पैदा हुए सियासी संकट में इसे फौरी तौर पर विपक्षी दलों की एक जीत के रूप में देखा जा रहा है. इस बात की चर्चाएं थीं कि क्या झारखंड में भी विधायकों को इधर-उधर कर हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को विश्वास मत हासिल करने से रोक लिया जाएगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. हेमंत सोरेन भी वोटिंग के दौरान मौजूद रहे और अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाना साथा. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी झारखंड से ही गुजर रही है.

Read more!

विश्वास मत के दौरान झारखंड में JMM, RJD, कांग्रेस के गठबंधन के कुल 47 विधायकों ने उनका समर्थन किया. विपक्ष को 29 वोट मिले. चंपई सोरेन की जीत की घोषणा झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की. झारखंड विधानसभा में इसका जोरदार स्वागत किया गया. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. चंपई सोरेन ने पहले ही कहा था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास 47 विधायकों का समर्थन है, जो बढ़कर 50 तक हो सकता है.

विश्वास मत से पहले भाजपा द्वारा कथित खरीद-फरोख्त के प्रयासों को विफल करने के लिए लगभग गठबंधन के 40 विधायकों को तेलंगाना के हैदरबाद भेजा गया था.विधायक रविवार (4 फरवरी) शाम को रांची लौट आए थे.

हेमंत ने दिया धमाकेदार भाषण

झारखंड में हुए विश्वास मत में हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस दौरान वह झारखंड विधानसभा में अपने ऊपर लगे आरोपों पर जमकर बोले और ED, CBI को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला. हेमंत ने कहा, ’31 तारीख रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई…मुझे लगता है ये पहली घटना है.’ झारखंड विधानसभा से ED को खुली चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ‘एक आदिवासी मुख्यमंत्री को निगलने का प्रयास किया, क्योंकि इस आदिवासी मुख्यमंत्री के शरीर में हड्डियां कुछ अधिक हैं…इतना आसान नहीं है, गलती से गले में फंस गया तो पूरा का पूरा अंतड़ी फाड़ के बाहर निकलेगा.’

पूर्व सीएम ने कहा, ‘झारखंड़ मुक्ति मोर्चा का उदय, झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और इस मान, सम्मान, स्वाभिमान के प्रति जो भी बुरी नज़र डालेगा उसको हम मुंहतोड़ जवाब देंगे चाहे राजनाीतिक रूप से हो, चाहे कानूनी रूप से हो.‘ हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर कथित घोटाले वाली जमीन उनके नाम की साबित हुई तो वह राजनीति ही छोड़ देंगे. हेमंत ने कहा,’ED, CBI, Income Tax जिनको देश की विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहा जाता है, जहां करोड़ों रुपया 12 लाख, 14 लाख करोड़ रुपया डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जाकर बैठे हैं, उनका एक बाल-बांका करने का औकात इनके पास नहीं है. अगर है हिम्मत सदन में तो कागज़ पटक कर दिखाएं कि साढ़े आठ एकड़ का जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर होगा मैं उस दिन से राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा.’

    follow google newsfollow whatsapp