देश के 17वें उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन कौन हैं? जानिए उनके बारे में

उपराष्ट्रपति ने चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में सनातक यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

NewsTak

अलका कुमारी

09 Sep 2025 (अपडेटेड: 09 Sep 2025, 08:30 PM)

follow google news

NDA गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन चुके हैं. उनकी खास बात है कि वो केवल राजनीति ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी चैंपियन रह चुके हैं. दरअसल सीपी राधाकृष्णन का खल में काफी रुचि है. उन्हें कॉलेज के दिनों में टेबल टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता था. उन्हें क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद है. 

Read more!

एजुकेशन 

उपराष्ट्रपति ने चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में सनातक यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उनका जन्म साल 1957 में तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सी.के. पोन्नुसामी और के. जानकी के घर हुआ. उन्होंने साल 1985 में आर. सुमति नाम की महिला से शादी हुई की. दोनों एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता हैं.

सादगीपूर्ण छवि के लिए जाने जाते हैं सीपी राधाकृष्णन 

सीपी राधाकृष्णन को उनके सादगीपूर्ण जीवनशैली और ईमानदार छवि के लिए पहचाना जाता रहा है. छात्र जीवन के दौरान ही उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी. राधाकृष्णन महज सत्रह वर्ष की उम्र से ही RSS और भारतीय जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े हुए हैं.

    follow google news