झारखंड में कांग्रेस-INDIA करेगी वापसी या बीजेपी मारेगी मैदान? सर्वों में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आए

झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान हुए. अब अलग-अलग एग्जिट पोल्स के आंकड़े बताते हैं कि दोनों ही राज्यों में INDIA कमजोर स्थिति में है.

modi and rahul

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

शुभम गुप्ता

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 07:39 PM)

follow google news

Jharkhand Exit Polls: इंडिया गठबंधन को झारखंड के चुनावों में निराशा का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार को जारी अलग-अलग एग्जिट पोल्स से यह संकेत मिल रहे हैं. राज्य में भाजपा को सफलता मिलती दिखाई दे रही है. जबकि पोल्स के मुताबिक INDIA गठबंधन राज्य में रीपिट करने में कामयाब होता नहीं दिखाई दे रहा है.

Read more!

झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में मतदान हुए. अब अलग-अलग एग्जिट पोल्स के आंकड़े बताते हैं कि दोनों ही राज्यों में INDIA कमजोर स्थिति में है.

ये भी पढ़ें: Exit Poll Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और राजस्थान के एग्जिट पोल जारी, यहां देखें कहां किसको कितनी सीटें?

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा+ को 81 सीटों में से 44 से 53 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं , कांग्रेस और JMM गठबंधन  25-37 सीटों पर सिमटती दिख रही है. जबकि अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने की उम्मीद है.

JVC एग्जिट पोल

JVC एग्जिट पोल भी BJP को ज्यादा सीटें देता दिखाई दे रहा है. उनके अनुसार बीजेपी+ को 40 से 44 सीटों पर बढ़त मिल सकती है, जबकि INDIA को 30 से 40 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य सिर्फ एक सीट अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है.

एग्जिट पोल्स के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड में INDIA को उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलना मुश्किल है. जबकि BJP+ मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये केवल एग्जिट पोल्स हैं, और असली नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड को लेकर आए एग्जिट पोल सामने, जानिए राज्य में कौन मार रहा बाजी?

    follow google newsfollow whatsapp